नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को मिली सफलता, 9 हथियार बरामद

लोहरदगा : भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 03:01 AM (IST)
नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को मिली सफलता, 9 हथियार बरामद
नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को मिली सफलता, 9 हथियार बरामद

लोहरदगा : भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए। जिसके बाद सर्च अभियान में पुलिस ने नौ हथियार, दो आइइडी सहित कई नक्सलियों के कई सामान बरामद किए हैं। नक्सलियों के खिलाफ मिली इस सफलता से पुलिस का हौसला बढ़ा हुआ है। लोहरदगा-गुमला जिले के सीमावर्ती सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के चपाल जंगल में भाकपा माओवादी के मिलिट्री कमांडर रवींद्र गंझू के दस्ते की गतिविधि की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद सीआरपीएफ 158 बटालियन, कोबरा 209 बटालियन और जिला पुलिस बल की टीम ने एएसपी अभियान विवेक कुमार ओझा, सीआरपीएफ 158 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी राजेश चौहान, सेरेंगदाग थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे, पेशरार ओपी प्रभारी जयप्रकाश के नेतृत्व में छापेमारी शुरू की गई। तभी टीम का जुड़नी-गुनी जंगल में नक्सलियों के साथ सामना हो गया। दोनों ओर से सैकड़ों राउंड फाय¨रग हुई। सीआरपीएफ और पुलिस टीम को भारी पड़ता देखकर नक्सली घने जंगल की ओर भाग खड़े हुए। सीआरपीएफ, कोबरा व पुलिस टीम ने सर्च अभियान चलाया तो नौ मजल लोडेड गन, दो आइइडी, सौ मीटर सेफ्टी फ्यूज, जिलेटीन, पिट्ठू बैग, यूनीफार्म सहित दैनिक उपयोग के कई सामान बरामद हुए हैं। नक्सलियों के खिलाफ अभियान अभी जारी है।

chat bot
आपका साथी