अधूरे शौचालय को 10 दिनों के अंदर पूरा कराएं : अराधना पटनायक

लोहरदागा में सचिव आराधना पटनायक ने भंडरा में निर्माणाधीन शौचालयों का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 08:23 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 08:23 PM (IST)
अधूरे शौचालय को 10 दिनों के अंदर पूरा कराएं : अराधना पटनायक
अधूरे शौचालय को 10 दिनों के अंदर पूरा कराएं : अराधना पटनायक

संवाद सूत्र, भंडरा (लोहरदगा) : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव आराधना पटनायक मंगलवार की देर शाम भंडरा प्रखंड के कुंदों गांव पहुंचकर शौचालय निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में पीएचईडी से निर्मित शौचालय को देखा, अधूरे पड़े शौचालय को 10 दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। बीडीओ रंजीता टोप्पो ने बताया कि कुंदों गांव में अब तक 46 शौचालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। जिसपर आराधना पटनायक ने कहा कि शौचालय के लाभुक से मिलें और 10 दिनों के भीतर पूरा कराकर अद्यतन रिपोर्ट सौंपे। उन्होंने शौचालय का निर्माण कार्य पूरा करने वाले लाभुकों के खातों में पैसा स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। मौके पर सीओ महेंद्र कुमार सहित पीएचईडी विभाग के अभियंता एवं कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी