फिल्म निर्देशक डाल्टन ने विद्यार्थियों को किया जागरूक

लोहरदगा : महा प्राकृतिक पर्व के पदयात्री गुरूवार को लोहरदगा पहुंचे। इस क्रम में पदयात्रियो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 08:42 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 08:42 PM (IST)
फिल्म निर्देशक डाल्टन ने विद्यार्थियों को किया जागरूक
फिल्म निर्देशक डाल्टन ने विद्यार्थियों को किया जागरूक

लोहरदगा : महा प्राकृतिक पर्व के पदयात्री गुरूवार को लोहरदगा पहुंचे। इस क्रम में पदयात्रियों में क्रमश: ़िफल्म निर्माता-निर्देशक श्रीराम डाल्टन, परीक्षित तमोली, पंकज मिश्र, शशिकांत एवं विक्की राजपूत ने बीएस कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों के बीच अपने अनुभव साझा करने के साथ-साथ कार्यक्रम और पदयात्रा के उद्देश्य से भी अवगत कराया। उन्होने कहा कि उन्होने मुंबई लोखंडवाला से अपनी यात्रा की शुरूआत की थी। अब तक वे विभिन्न राज्यों का भ्रमण करते हुए लोहरदगा पहुंचे हैं। अब तक करीब 2700 किमी की लंबी पैदल यात्रा करते हुए गांव-कस्बों में लोगो के बीच जागरूकता फैलाने का काम किया है। पदयात्रियों ने बलदेव साहू महाविद्यालय में जल, जंगल, जमीन पर आधारित फिल्म के बारे में भी बताया। विद्यार्थियों को बताया गया कि यह जल, जंगल, जमीन हमारी है। हमारे पूर्वजों की है। इसकी रक्षा हम सबको मिल कर करना है। मौके पर डॉ. शशि गुप्ता, गोस्नर कुजूर, नयुम खान, डॉ. कंजीव लोचन, प्रो. अजित गुप्ता, प्रो. सुमन कुजूर, प्रो. सूरा उरांव, रामाधार पाठक, कलीम मिरदाहा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी