बाबा की मजार पर चादरपोशी को उमड़े लोग

बाबा दुखन शाह के मजार पर आयोजित सालाना उर्स के मौके पर चादरपोशी करने को लेकर लोग उमड़ पड़े। लोगों ने बाबा के मजार पर चादरपोशी कर अपने परिवार की सुख शांति और समृद्धि की दुआ मांगी। बाबा के मजार पर चादरपोशी करने वालों में हर आम-खास लोग शामिल रहे। रास सांसद धीरज प्रसाद साहू पूर्व सांसद डा.

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Apr 2019 08:43 PM (IST) Updated:Mon, 01 Apr 2019 08:43 PM (IST)
बाबा की मजार पर चादरपोशी को उमड़े लोग
बाबा की मजार पर चादरपोशी को उमड़े लोग

लोहरदगा : बाबा दुखन शाह के मजार पर आयोजित सालाना उर्स के मौके पर चादरपोशी करने को लेकर लोग उमड़ पड़े। लोगों ने बाबा के मजार पर चादरपोशी कर अपने परिवार की सुख, शांति और समृद्धि की दुआ मांगी। बाबा के मजार पर चादरपोशी करने वालों में हर आम-खास लोग शामिल रहे। रास सांसद धीरज प्रसाद साहू पूर्व सांसद डा. रामेश्वर उरांव ने भी बाबा के मजार पर चादरपोशी की। लोगों ने पूरे उत्साह के साथ उर्स के मौके पर आयोजित मेला का भी आनंद लिया। मेला में हर उम्र के लोगों का उत्साह चरम पर था। मेला में अलग-अलग प्रकार के झूले, दुकानों में लोगों की भीड़ लगी हुई थी। लोग अपने पूरे परिवार के साथ मेला में शामिल होने को लेकर पहुंचे थे। भीड़ का आलम यह था कि मेला में पैर रखने की जगह तक नहीं थी। शहर के बगडू मोड़ से लेकर जामा मस्जिद मोड़ और शास्त्री चौक व वीर शिवाजी चौक में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। लोग पैदल ही मेला स्थल तक पहुंच रहे थे। जामा मस्जिद परिसर में बाबा के मजार पर चादरपोशी करने को लेकर लोगों की भीड़ का आलम भी यही था। सड़क के दोनों ओर सजी दुकानों में चादर, अगरबत्ती आदि खरीदने को लेकर लोग काफी संख्या में भीड़ लगाए हुए थे। यहां तो जैसे आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा था। लोगों ने बाबा के मजार पर चादरपोशी की। इसमें महिलाओं की संख्या भी काफी संख्या में थी। रात भर यही दौर चलता रहा।

chat bot
आपका साथी