कृषि की योजनाओं को तेजी से लागू करें : डीसी

लोहरदगा : नीति आयोग द्वारा निर्देशित कृषि योजनाओं को प्रभावी बनाने को लेकर सोमवार को समाहरणालय प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 08:10 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 08:10 PM (IST)
कृषि की योजनाओं को तेजी से लागू करें : डीसी
कृषि की योजनाओं को तेजी से लागू करें : डीसी

लोहरदगा : नीति आयोग द्वारा निर्देशित कृषि योजनाओं को प्रभावी बनाने को लेकर सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में डीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, भूमि संरक्षण आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को प्रभावी बनाने के मुद्दे पर गहनता से चर्चा की गई। डीसी विनोद कुमार ने कहा कि कृषि की योजनाओं को मजबूती और तेजी के साथ धरातल पर उतारना जरूरी है। जिससे कि जिले के किसान और ग्रामीण आत्मनिर्भर हो सकें। जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड कृषि चौपाल का आयोजन किया जाना है। यह कृषि चौपाल तीन चरणों में चलेगा। विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार लाभुकों के बीच करते हुए सभी कृषकों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ देना है। लाभुकों को डोर स्टेप पर विभिन्न योजनाओं का लाभ देना है। किसानों की आय बढ़ सके इसके लिए विषयक कृषि और गैर कृषि कार्य जैसे पशुपालन एवं मत्स्य पालन की विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक किसानों को जोड़ना होगा। डीसी ने कहा कि 20-29 जून तक प्रखंड स्तरीय चौपाल का आयोजन किया जाएगा। बैठक में मत्स्य पालन और पशुपालन की योजनाओं को प्रभावी बनाने पर भी व्यापक रूप से चर्चा की गई। बैठक में आइटीडीए निदेशक रवींद्र ¨सह, जिला कृषि पदाधिकारी विजय आनंद, बीडीओ गौतम भगत, सेन्हा बीडीओ अमिताभ भगत, भंडरा बीडीओ तेज कुमार हस्सा, कैरो बीडीओ मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी