राजस्व वसूली बढ़ाएं, अवैध खदानों पर करें कार्रवाई : उपायुक्त

लोहरदगा में उपायुक्त ने की राजस्व को लेकर समीक्षा बैठक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 09:17 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 09:17 PM (IST)
राजस्व वसूली बढ़ाएं, अवैध खदानों पर करें कार्रवाई : उपायुक्त
राजस्व वसूली बढ़ाएं, अवैध खदानों पर करें कार्रवाई : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में शनिवार को खनन टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में हुई। इसमें खनन विभाग को मिले लक्ष्य के विपरीत शत-प्रतिशत राजस्व वसूली को लेकर उपायुक्त ने कड़े निर्देश दिए। कहा कि राजस्व बढ़ाने के लिए बॉक्साइट, पत्थर खदानों से बकाए राजस्व की वसूली कर लक्ष्य प्राप्त करें। अवैध रूप से खनन कार्य कर रहे खदानों में छापामारी की कार्रवाई सुनिश्चित करें। बालू के अवैध उठाव को रोकने के लिए लगातार छापेमारी करें। सप्ताह भर में कम से कम चार दिनों तक छापामारी अभियान चलाएं।

उपायुक्त ने कहा कि पिछले जांच में बंद मिले खदानों पर विभागीय स्तर से जो कार्रवाई सुनिश्चित की गई उसकी अद्यतन रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर देना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि बिना परमिट के चल रहे ईंट भट्ठा की जांच कर राजस्व वसूली करें। अवैध रूप से चल रहे क्रशर की जांच करें। सीटीओ के बगैर संचालित क्रशर इकाईयों पर सील करने की कार्रवाई करें। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास कुमार उज्जवल, अपर समाहर्ता अंजनी मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति कुमारी झा, जिला परिवहन पदाधिकारी अमित बेसरा, सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी