दूसरे राज्य व जिले से आने वाले लोगों की होगी कोरोना जांच

जागरण संवाददाता लोहरदगा कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार के निर्देशानुसार लोहरदगा में जांच तेज कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 09:01 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 09:01 PM (IST)
दूसरे राज्य व जिले से आने वाले लोगों की होगी कोरोना जांच
दूसरे राज्य व जिले से आने वाले लोगों की होगी कोरोना जांच

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार के निर्देशानुसार लोहरदगा जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत अब दूसरे जिले और राज्य से आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। डीसी ने रेल, बस, निजी वाहन से आने वाले लोगों की जांच को लेकर निर्देश दिए हैं। डीसी द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि देश एवं राज्य के विभिन्न भागों में कोविड-19 के त्वरित गति से प्रसार हो रहे हैं। कई राज्यों में कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव के लिए लॉकडाउन भी प्रभावी किया जा रहा है। इस क्रम में रेल, बस, निजी वाहन से देश एवं विभिन्न राज्यों से प्रवासी कामगारों, व्यक्तियों के गृह राज्य, जिला आगमन की सूचनाएं प्राप्त हो रही है। ऐसी स्थिति में बाहर से आनेवाले कामगारों एवं व्यक्तियों पर सतत निगरानी एवं उनकी पहचान करते हुए कोविड-19 की जांच एवं आवश्यकतानुसार क्वरंटाइन, होम आईसोलेशन की व्यवस्था आवश्यक है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आपसी समन्वय करते हुए बाहर से आनेवाले कामगारों, व्यक्तियों की पहचान के लिए टीम का गठन करते हुए इस दिशा में सतत एवं त्वरित कार्रवाई करें एवं स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 की जांच एवं डाटा संकलन के लिए कार्रवाई करेंगे। बीडीओ, सीओ क्क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए भवन, स्थल चिन्हित कर लें। ताकि आवश्यकतानुसार प्रभावित व्यक्तियों को क्वारंटाइन में आवश्यक सुविधाओं के साथ रखने की व्यवस्था की जा सके। कार्यपालक पदाधिकारी लोहरदगा नगर पर्षद, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी अग्रेतर कार्रवाई करेंगे। सिविल सर्जन कोविड-19 की जांच के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्र में जांच की सुविधा बहाल रखेंगे।

अपर समाहर्ता कंटेक्ट ट्रेसिग टीम के नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं। संबंधित पदाधिकारी बाहर से आनेवाले प्रवासी कामगारों, व्यक्तियों के संबंध में वांछित जानकारी अपर समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी को भी उपलब्ध कराएंगे।

chat bot
आपका साथी