प्रेम व क्षमा से ही समाज का होगा भला

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा गुरुवार को केकेएम विद्यालय परिसर में क्रिसमस गैद¨रग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची प्रोफेसर शमीमा खातुन ने विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर विद्यालय के बच्चों के लिए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Dec 2018 11:01 PM (IST) Updated:Thu, 20 Dec 2018 11:01 PM (IST)
प्रेम व क्षमा से ही समाज का होगा भला
प्रेम व क्षमा से ही समाज का होगा भला

लोहरदगा : प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा गुरुवार को केकेएम विद्यालय परिसर में क्रिसमस गैद¨रग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची प्रोफेसर शमीमा खातून ने विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर विद्यालय के बच्चों के लिए आयोजित पें¨टग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मौके पर विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर शमीमा खातून ने कहा कि हमें प्रभु ईशु के बताए प्रेम व क्षमाशीलता की भावना को आत्मसात करने की जरूरत है, इसी से समाज का भला हो सकता है। आज एक आदमी का दूसरे के प्रति बैर भाव का ही कारण है की कहीं भी शांति नहीं है, और ना ही मानव सभ्यता का सुकून मिल रहा है। हमें सही मायने में खुशी और आत्म संतुष्टि चाहिए तो हमें एक दूसरे के लिए प्रेम की भावना रखनी ही होगी, साथ ही किसी की गलतियों को क्षमा करने की शक्ति भी रखनी होगी तभी समाज में एकता और समरसता कायम हो सकती है। वहीं प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को अतिथि के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर आशा, बबली, रंजीत, मधु कुमारी के अलावे विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी व बच्चे मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी