बकरीद को लेकर प्रशासन से मांगी छूट

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : ईदुल अजहा पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण रूप से मनाने को लेकर अंजुमन इस्लामि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 10:19 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 10:19 PM (IST)
बकरीद को लेकर प्रशासन से मांगी छूट
बकरीद को लेकर प्रशासन से मांगी छूट

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : ईदुल अजहा पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण रूप से मनाने को लेकर अंजुमन इस्लामिया चुनाव कमेटी के कनवेनर सह नगर परिषद के उपाध्यक्ष रऊफ अंसारी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया है। प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से कहा कि मुसलमानों के पर्व बकरीद में पूरे लोहरदगा शहर को बैरिकेटिग किए जाने से खासकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में जरूरी सामग्री लेने के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में बाजारों में आवश्यक सामग्री की दुकान कोविड नियमों का पालन करते हुए खोलने की अनुमति मिलनी चाहिए। साथ ही जरूरत मंदों को सामग्री लेने-देने छूट दी जाए। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हम सभी प्रशासन को हर समय पूर्ण सहयोग देते आए हैं। अपने स्तर से प्रयास भी किया जा रहा है कि पर्व शांति और भाईचारगी से संपन्न हो। उपायुक्त ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया की इस विषय पर विचार कर हर संभव प्रयास रहेगा कि इस महामारी का प्रसार लोगों में न हो और पर्व भी अमन और शांति के साथ संपन्न हो। प्रतिनिधिमंडल में रऊफ अंसारी, हाजी सज्जाद खान, शाहिद अहमद बेलू, फारूक आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी