स्वच्छ वातावरण में करें निष्पक्ष मतदान : इंद्रजीत

लोहरदगा में जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:31 AM (IST)
स्वच्छ वातावरण में करें निष्पक्ष मतदान : इंद्रजीत
स्वच्छ वातावरण में करें निष्पक्ष मतदान : इंद्रजीत

संवाद सूत्र, कुडू (लोहरदगा) : निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कुडू प्रखंड की टिको पंचायत स्थित अविराम कॉलेज आफ एजुकेशन में सोमवार को प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं को ईवीएम व वीवीपैट के प्रति जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को जानकारी देते हुए स्वीप कोषांग के किशोर उरांव और विनय कुमार ने मतदान के महत्व व ईवीएम, वीवीपैट की जानकारी दी। किशोर उरांव ने बताया कि मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रखंड के विभिन्न मतदान बूथों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इंद्रजीत भारती ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष मतदान करें। कॉलेज की प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाएं मतदान के लिए गांव-गांव में जाकर मतदाताओं को जागरूक करें, ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर डा. प्रतिभा त्रिपाठी, मनीष कुमार, गौरिश गौरव समेत महाविद्यालय के प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी