बच्चों संग महिला ने किया खुदकशी का प्रयास

चंदवा : बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के टोरी क्रॉ¨सग के समीप एक महिला ने मासूम बच्चों संग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 05:59 PM (IST)
बच्चों संग महिला ने किया खुदकशी का प्रयास
बच्चों संग महिला ने किया खुदकशी का प्रयास

चंदवा : बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के टोरी क्रॉ¨सग के समीप एक महिला ने मासूम बच्चों संग खुदकुशी का प्रयास किया। स्थानीय लोगों के प्रयास से महिला व दो बच्चियां सही-सलामत बच गई लेकिन मासूम एक वर्षीय रूपेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

प्रत्यक्षदशिर्यो के अनुसार एक महिला दो बेटियों रूपा कुमारी (5), अंकुर कुमारी (3) व बेटा रूपेश के साथ रेलवे ट्रैक पर चल रही थी। पीछे-पीछे एक ट्रेन तेज गति से आ रही थी। जब लोगों ने यह देखा तो आवाज लगाई। लोगों की आवाज सुनकर महिला और धीरे-धीरे चलने लगी। महिला की मंशा भंापकर लोग दौड़े और उन्हें खींचकर ट्रैक से बाहर खींचा। बावजूद गोद का मासूम चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जमील खान बबलु, सूरज साहु, अमरदीप प्रसाद, मो शमीम व अन्य उन्हें लेकर एक निजी नर्सिंग होम ले गए। उनके लिए भोजन व अन्य व्यवस्था की। चिकित्सक ने भी मानवता का परिचय देते घायल का समुचित इलाज किया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व आरपीएफ को भी दी गई लेकिन उनकी सुध लेना किसी ने भी मुनासिब नहीं समझा।

------------------- सास के व्यवहार से आहत थी :

बच्चों संग महिला द्वारा आत्महत्या की वजह पूछे जाने पर महिला रीना (पिता फुलदेव उरांव, मनिका) ने बताया कि उसकी शादी अवराटाड़ं (मनिका) (उपेन्द्र मुंडा अब मृत) से छह वर्ष पूर्व हुई थी। उसके पति की मौत एक वर्ष पूर्व हो गई थी। पति की मौत के बाद उसकी सास शांता देवी हमेशा ताना कसती रहती है। मारपीट उसकी दिनचर्या में शामिल हो गया है। आखिरकार उसने बच्चों संग अपनी इहलीला समाप्त करने की ठान ली। यह भी बताया कि घर से वह अपनी बहन के घर जाने की बात कहकर निकली थी।

chat bot
आपका साथी