संस्कृति से ही हमारी पहचान : इंद्रजीत

कुडू (लोहरदगा) : अविराम कॉलेज ऑफ इंस्टीटयूशन में मंगलवार को ड्रामा एंड आर्ट इन एजुकेशन विषयक कार्यक्

By Edited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 08:49 PM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 08:49 PM (IST)
संस्कृति से ही हमारी पहचान : इंद्रजीत

कुडू (लोहरदगा) : अविराम कॉलेज ऑफ इंस्टीटयूशन में मंगलवार को ड्रामा एंड आर्ट इन एजुकेशन विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बीएड के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मोहित किया।

निदेशक इंद्रजीत कुमार ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर उन्होंने कहा कि विविधताओं में एकता ही हमारा देश है। हमारे देश में संस्कृति के कारण ही हमारी पहचान है। हमें अपने देश की संस्कृति के प्रति सजग और सक्रिय रहना चाहिए। कार्यक्रम में अपशिष्ट पदार्थो से निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। प्रशिक्षुओं ने कश्मीर, बिहार, झारखंड, केरल, असम, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम आदि प्रदेशों से जुड़ी संस्कृति का प्रदर्शन किया। प्रीति, अनमोल, कृति, केश्वर, सोनी, सुमित, राजमुनी, प्रवीण, नीलम टोपो, मरियम तिग्गा, सुमित, कल्याण और सुचिता ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मौके पर डॉ. प्रतिमा त्रिपाठी, सुबोध कुमार ¨सह, रेणुका, कुदन, अपर्णा, पवन व साक्षी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी