खेल शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक : रामलखन

सेन्हा (लोहरदगा) : प्रखंड के चितरी अंबाटोली में स्टार क्लब अंबाटोली के तत्वावधान में बुधवार को फु

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 04:50 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 04:50 PM (IST)
खेल शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक : रामलखन

सेन्हा (लोहरदगा) : प्रखंड के चितरी अंबाटोली में स्टार क्लब अंबाटोली के तत्वावधान में बुधवार को फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद सदस्य रामलखन प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में उगरा की टीम ने फुटबॉल क्लब बिजूपाड़ा रांची की टीम को ट्राई ब्रेकर में 4-3 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य रामलखन प्रसाद ने कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक होता है। आज खेल के माध्यम से रोजगार भी मिल रहा है। युवाओं को पढ़ने के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए। खेल के विकास में वे हर संभव सहयोग करेंगे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार को आयोजित होगा।

इस मौके पर मुखिया पारसमनी उरांव, साबिर अंसारी, महादेव उरांव, अशफाक अंसारी, विनय उरांव, सुलेमान अंसारी, अनिल उरांव, अमित उरांव, राहुल, सद्दाम अंसारी, सुनील ¨मज, राजेंद्र साहु, प्रदीप उरांव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी