जलापूर्ति योजना को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

लोहरदगा : जिले के सेन्हा प्रखंड अंतर्गत बदला गांव में जलापूर्ति योजना की बदहाली को लेकर स्थानीय लोग

By Edited By: Publish:Sat, 24 Jan 2015 06:12 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jan 2015 06:12 PM (IST)
जलापूर्ति योजना को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

लोहरदगा : जिले के सेन्हा प्रखंड अंतर्गत बदला गांव में जलापूर्ति योजना की बदहाली को लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि जलापूर्ति योजना निर्माण कार्य से ही त्रुटिपूर्ण रही है। ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत के बावजूद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसका नतीजा यह निकला कि लोगों को पेयजल का लाभ नहीं मिला। ग्रामीणों को उनके घरों तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत एक वर्ष पूर्व गांव में योजना का क्रियान्वयन किया गया था। योजना का क्रियान्वयन बेहद ही लापरवाही तरीके से कर सरकारी राशि की लूट के साथ बंदरबांट किया गया। लगभग 23 लाख रुपए की योजना में सौर ऊर्जा के माध्यम से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करनी है। योजना में लगे पाइप कई स्थानों पर फट चुके हैं। योजना की देखरेख एक वर्ष तक संवेदक द्वारा करने का प्रावधान है। इसके बाद योजना को पंचायत समिति के सुपुर्द करना है। योजना के एक वर्ष पूर्ण होने से पहले ही पेयजलापूर्ति योजना की बदहाली सामने आ रही है। दूसरी ओर जलापूर्ति के लिए रखे गए मशीन ऑपरेटर विनोद महतो को भी भुगतान नहीं दिया जा रहा है, जिससे विगत दो-तीन महीनों से जलापूर्ति प्रभावित है। प्रदर्शन करने वालों में बदला पंचायत के उप-मुखिया कृष्णा महतो, वार्ड सदस्य बेचु मुंडा, विनोद यादव, भीम यादव, विनय महतो, अजय महतो, रमेश महतो, जितेश कुमार, डब्लू अंसारी, जिलानी अंसारी, पप्पू साहु, रितेश कुमार, गुड्डू श्रीवास्तव, अरविंद यादव, लखन रवानी, मधु महतो, आनंद, कुंवर महली, पवन महतो, सुमित, सूरज श्रीवास्तव, सतीश, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, सुधाकर पांडे आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी