लोहरदगा में 68 फीसदी मतदान

लोहरदगा : झारखंड के पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को लोहरदगा सीट पर शांतिपूर्ण ढंग से मत

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 12:18 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 12:18 AM (IST)
लोहरदगा में 68 फीसदी मतदान

लोहरदगा : झारखंड के पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को लोहरदगा सीट पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुआ। लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के 272 बूथों पर हुए मतदान में 68 फीसदी मत डाले गए। चाक-चौबंध सुरक्षा के बीच धीमी गति से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया दोपहर के बाद जोर पकड़ता गया। सुबह के 7-9 बजे के बीच 11 फीसदी मतदान से मतदान की शुरूआत हुई, जो 9-11 बजे के बीच 24.7 प्रतिशत, 11-01 बजे के बीच 44 प्रतिशत, 1-3 बजे के बीच 68 प्रतिशत पहुंचकर समाप्त हुई। चुनाव संपन्न होने के बाद मंगलवार को मीडिया से बातचीत में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन ने उपरोक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2009 में 59 फीसदी एवं लोकसभा चुनाव 2014 में 63.5 फीसदी मतदान हुआ था। जो इस वर्ष के विस चुनाव में बढ़कर 68 प्रतिशत पहुंच गया। लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 272 मतदान केंद्रो पर 68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने चहेते उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाले। निष्पक्ष मतदान के क्रम में ईवीएम में आई गड़बड़ी के कारण जिले के पांच बूथ पर कंट्रोल एवं बैलेट यूनिट बदलकर मतदान प्रक्रिया शुरू कराई गई। इसमें लोहरदगा विस क्षेत्र में तीन मतदान केंद्र 265, 29 एवं 136 तथा विशुनपुर विस क्षेत्र के अंश भाग में दो मतदान केंद्र 33 एवं 23 पर इवीएम की बदली हुई। इसमें मतदान केंद्र संख्या 23 में 354 वोट पोल के बाद मशीन बदली के बाद मतदान प्रकिया सुचारू रूप से संपन्न कराई गई। जिले के लोहरदगा विस क्षेत्र में 24 एवं विशुनपुर विस के अंश भाग में 03 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग हुई। इसके साथ 39 मतदान केंद्रो पर विडियोग्राफी एवं 39 मतदान केंद्रो स्टील फोटोग्राफी कराई गई। मतदान के दिन आपात चिकित्सा सेवा का भी पुख्ता इंतजाम रहा। मतदान प्रक्रिया के दौरान जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। जंगली-पहाड़ी क्षेत्र के अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर संयुक्त रूप से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, जैप, आईआरबी, एपीएस एवं अद्धसैनिक बल पर थी। जंगली-पहाड़ी क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर मतदान करने पहुंचे मतदाताओं को सुरक्षा बलों द्वारा मतदान केंद्र पर आए कोई भी व्यक्ति के साथ मतदाताओं द्वारा को मेटल डिटेक्टर से पूरी तरह जांच परख के बाद ही उसे मतदान केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। झारखंड राज्य में पहले चरण के अन्तर्गत लोहरदगा विस सीट के लिए सुदूर देहाती एवं जंगली-पहाड़ी क्षेत्र के मतदान केंद्रों में भी शुरूआत में धीमा मतदान हुआ परंतु बाद में मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई। मतदान कार्य सुव्यवस्थित ढंग से हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए थे। मतदान के लिए बने कलस्ट प्वाइंट पर मतदानकर्मियों को चुनाव के एक दिन पूर्व ही भेजा गया था। साथ ही जंगली-पहाड़ी क्षेत्र के मतदान केंद्रों व कलस्टर प्वाइंट पर सुरक्षा बलों की तैनाती मतदान के लगभग एक पखवाड़े पहले से ही कर दी गई थी। जिसके कारण उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदाताओं के हौसले बुलंद हुए और मतदान की उमंग देखी गई। विगत विस एवं लोस चुनाव के विपरीत इस बार के चुनाव में मौसम काफी अनुकूल रहा। पहली बार मतदान कर रहे युवक-युवतियों में खासा उत्साह देखा गया। कई बूथों पर मतदाता पहचान-पत्र होने के बावजूद मतदाता अपने मताधिकार से वंचित रहे। वोट डालने के लिए कहीं पर सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी तो कई स्थानों पर मतदाताओं के बीच हो-हल्ला होता रहा। सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया में काफी देर बाद मतदाताओं का आना शुरू हुआ। कुछ एक केंद्रों पर तो मतदान शुरू होने के पहले से ही मतदाताओं का आना शुरू हो गया था। मतदान का सुखद पहलू यह रहा कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों की महिला मतदाता घर की दहलीज से निकल मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा ली। राष्ट्रीय एवं क्षेत्रिय पार्टी के प्रत्याशियों के साथ राजनीतिक दलों के नेता एवं कार्यकर्ता मतदान केंद्रों तक पहुंचकर मतदान प्रक्रिया की जानकारी लेते रहे तथा अपने पोलिंग एजेंटों व कार्यकर्ताओं को मतदान बढ़ाने की बात कह रहे थे।

chat bot
आपका साथी