छठ घाटों में सुरक्षा के हैं व्यापक इंतजाम

लोहरदगा : छठ महापर्व को लेकर जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं। एसपी चंद्रशेखर प्रसाद का कहना है

By Edited By: Publish:Tue, 28 Oct 2014 05:49 PM (IST) Updated:Tue, 28 Oct 2014 05:49 PM (IST)
छठ घाटों में सुरक्षा के हैं व्यापक इंतजाम

लोहरदगा : छठ महापर्व को लेकर जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं। एसपी चंद्रशेखर प्रसाद का कहना है कि जिला बल के शस्त्र जवानों को शहरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। साथ ही सभी छठ घाटों पर महिला एवं पुरुष बल सादे लिवास में तैनात किए गए हैं। इसके अलावे सभी थाना प्रभारियों को नियमित रूप से गश्ती करने, छठ घाटों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने कहा है कि किसी आपात स्थिति में लोग पुलिस प्रशासन से सहयोग ले सकते हैं।

आपात स्थिति में यहां करें संपर्क

लोहरदगा : छठ महापर्व के मौके पर किसी भी आपात स्थिति के समय इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

एसपी लोहरदगा-9431706218

पुलिस कंट्रोल रूम -100

अग्निशमन विभाग-297323

सिविल सर्जन -9470929477

लोहरदगा थाना-224020

कुडू थाना-271242

सेन्हा थाना-275504

भंडरा थाना -272240

किस्को थाना-276214

कैरो थाना-7543891114

सभी छठ घाटों में है पर्याप्त पानी

लोहरदगा : जिले के सभी छठ घाटों में छठ महापर्व के लिए पर्याप्त पानी है। शहर के बड़ा तालाब, ठकुराईन तालाब, राम मंदिर तालाब, बौली तालाब में पानी पर्याप्त मात्रा में है। जबकि हरमू घाट, सिठियो घाट, शंख घाट में भी पानी की कोई कमी नहीं है। नदी-घाटों में पूजा समितियों द्वारा बांध भी बनाया गया है।

अस्पताल में मुस्तैद रहेंगे चिकित्सक

लोहरदगा : छठ महापर्व के मौके पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सदर अस्पताल में पूरी व्यवस्था होगी। सिविल सर्जन डा. एमएम सेनगुप्ता ने बताया कि 24 घंटे चिकित्सक मुस्तैद रहेंगे। साथ ही एम्बुलेंस व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है। सीएस ने बताया कि सदर अस्पताल से लेकर प्रखंड स्तर पर सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है।

क्या करें, क्या नहीं

लोहरदगा : क्या करें..

1-बच्चों का हाथ पकड़कर रखें

2-फिसलन से बचें

3-जेवर और पाकेट को ले सजग रहें

4-लाचार और बेबस लोगों का सहयोग करें

5-आपात स्थिति में पुलिस या प्रशासन को तुरंत सूचित करें

6-संदेहास्पद वस्तु को हाथ न लगाएं

क्या न करें..

1-भीड़-भाड़ वाले स्थान में आतिशबाजी न करें

2-छठ घाट के समीप वाहन खड़ी न करें

3-सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवानों और समिति के सदस्यों से न उलझें

4-छठ घाट में बेवजह गंदगी न फैलाएं

5-किसी भी अफवाह को प्रचारित न करें

chat bot
आपका साथी