जीवन में मंजिल तय होना चाहिए : आईजी

By Edited By: Publish:Thu, 25 Sep 2014 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 25 Sep 2014 07:05 PM (IST)
जीवन में मंजिल तय होना चाहिए : आईजी

लोहरदगा : शहर के पावरगंज चौक स्थित हेसवे लॉज में संचालित जूपिटर प्रतियोगिता परीक्षा कोचिंग सेंटर में गुरुवार को मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक शीतल उरांव ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया। मौके पर आईजी ने कहा कि विषयों को रखने के बजाय समझने पर ध्यान दें। प्रतियोगिता परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत के साथ समय-समय पर स्वाध्याय का मूल्यांकन होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जीवन में मंजिल तय होना बेहद जरूरी है। सफलता इसी पर निर्भर करती है। आईजी ने कहा कि धैर्य एवं लगन से तैयारी करने से ही विद्यार्थियों के जीवन में सफलता मिलती है। विद्यार्थी को एक बार में सफलता नहीं मिले तो उसे बार-बार प्रयास करना चाहिए। इंटर एवं स्नातक की पढ़ाई ध्यान पूर्वक करना चाहिए, जिससे सामान्य ज्ञान में वृद्धि होती है। जीवन में गलत मार्गो का कभी भी चयन नहीं करना चाहिए। यह हमेशा दुखदायी होता है। इससे पूर्व कोचिंग सेन्टर पहुंचने पर आईजी को सेंटर के निदेशक मनोज मिश्रा ने बुके देकर स्वागत किया। मौके पर फागु उरांव, दिलीप उरांव, मंतोष प्रजापति, गुड्डी कुमारी, गीता कुमारी, मीना कुमारी, राजकुमार उरांव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी