मध्याह्न भोजन की गुणवता पर ध्यान दें शिक्षक

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 09:58 PM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 09:58 PM (IST)
मध्याह्न भोजन की गुणवता पर ध्यान दें शिक्षक

भंडरा (लोहरदगा) : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में मंगलवार को बीईईओ सुरेश चौधरी की अध्यक्षता में शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी हुई। जिसमें पांच सितंबर को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश बच्चों को सुनाने के लिए 36 कलस्टर बनाया गया। साथ ही संयोजिका का खाता संधारण, कक्षा 5-10 वर्ग के बच्चों को आधार कार्ड संख्या व मध्याह्न भोजन का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कराया गया। बीइइओ ने सभी शिक्षकों को मध्याह्न भोजन के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। मौके पर संजीव कुमार, सत्यजीत देवघरिया, महेश प्रसाद, अशोक राउत, जावेद अख्तर, सच्चिदानंद साहु, राजेश बैठा, नवनीत गौड़ आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी