देश की सुरक्षा में सीआरपीएफ की अहम भूमिका : पीडीजे

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 07:16 PM (IST)
देश की सुरक्षा में सीआरपीएफ की अहम भूमिका : पीडीजे

लोहरदगा : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 158वें बटालियन के 75वें जयंती समारोह पर सीआरपीएफ मुख्यालय में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णुकांत सहाय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर पीडीजे ने कहा कि देश की सुरक्षा में सीआरपीएफ की अहम भूमिका रही है। सीआरपीएफ के जवान जान पर खेलकर देश में शांति कायम रखते हैं। उन्होंने केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल के 75वें वर्षगांठ पर जवानों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे ही देश की सेवा करते रहें। आपके विश्वास पर ही देश की जनता चैन की नींद सोती है। मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जवानों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत, संगीत व नृत्य के जरिए दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शकों ने भी सीआरपीएफ के जवानों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों को भरपूर सराहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर कहीं भी ऐसा नहीं महसूस हो रहा था कि जो जवान आज कार्यक्रम पेश कर रहे हैं व आमलोगों की हिफाजत के लिए अपनी जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटते। अपने अंदर छिपे कलाकार को जवानों ने स्टेज पर साकार किया। कार्यक्रम में सीआरपीएफ के कमांडेंट आनंद झा, एसडीओ अखौर शशांक सिन्हा, अनिल पांडेय, अनामी शरण, अजय कुमार, बीके पांडेय, अमोर मल्लिक सहित बड़ी संख्या में जवान व उनके परिजन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी