समस्याओं को शीघ्र दूर करे प्रशासन

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 07:05 PM (IST)
समस्याओं को शीघ्र दूर करे प्रशासन

कैरो (लोहरदगा) : कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेताओं के साथ स्थानीय कांग्रेसियों ने बुधवार को कैरो बीडीओ की अनुपस्थिति में सीओ सुनील सिंह से मुलाकात कर प्रखंड की समस्या से अवगत कराया। कांग्रेसियों ने सीओ से कहा कि प्रखंड क्षेत्र के किसानों को केसीसी बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में कूप निर्माण योजना के लाभुकों, इंदिरा आवास के लाभुकों सहित मनरेगा मजदूरों का भुगतान सुनिश्चित कराने की जरूरत है। सूखे की स्थिति को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को मनरेगा से जोड़कर उन्हें लाभ पहुंचाया जा सकता है। जिस पर सीओ ने सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। मौके पर ज्योति सिंह मथारु, सुखैर भगत, खलील अंसारी, शाहिद अहमद बेलू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी