चंदवा के लिए निकला युवक लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) शहर से लगभग 18 किलोमीटर दूर थाना क्षेत्र के सेरक गांव से सौर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 07:23 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 06:15 AM (IST)
चंदवा के लिए निकला युवक लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका
चंदवा के लिए निकला युवक लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : शहर से लगभग 18 किलोमीटर दूर थाना क्षेत्र के सेरक गांव से सौरव कुमार पांडेय (पिता दिनेश पांडेय दीनू) 14 जून रविवार से लापता है। इस संबंध में माता कमला देवी ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर बताया है कि रविवार को साढ़े बारह बजे डिस्कवर बाइक (जेएच 19 ए 4970) पर सवार होकर चंदवा जाने की बात कहकर घर से निकला था। उसके बाद वह लौटकर नहीं आया। उसी रात लगभग 10 बजे वासिद मियां (पिता कबीर मियां), मो जूनू (पिता जलील मियां), मो सुनूवा (पिता युनूस मियां) और सलमान खान (पिता मो समसुल खान) (सभी होलंग) समेत अन्य 12 लोग आए और पूछा कि सौरव कहां है। उसके द्वारा यह पूछने पर कि वो लोग क्यों पूछ रहे हैं तो आक्रोशित होते हुए कहा कि मासियातू निवासी जमाल मियां की बेटी गायब है। वही उसकी बेटी को लेकर भाग गया है और कहा कि बेटे को उपस्थित करो। नहीं करने पर घर में आग लगा देंगे। यह भी कहा कि जहां उसको पाएंगे हत्या कर देंगे। उनकी बात सुन भयभीत हो अपने बेटे को ढूढ़ने लगी। रात्रि साढे़ ग्यारह बजे मो परवेज (पिता जमाल मियां, मासियातु), गोल्डेन मियां (जमाल मियां का दामाद, बालमूाथ) समेत चार अन्य लोग आए और पूछा कि सौरव कहां है। उनलोगों ने भी धमकी दी और मार देने की बात कही। अपने स्तर से मासियातु में जानकारी लेने के क्रम में यह पता चला कि जमाल मियां की विवाहिता बेटी जिसके साथ उसके भागने का आरोप लगा है वह तो अपने घर में है। इस स्थिति में किसी अनहोनी की आशंका उन्हें सता रही है। उसे विश्वास है जो लोग उनके घर आए और धमकी दी। उन्हीं लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है। बेटे का मोबाइल नंबर 8709317813 भी बंद बता रहा है। युवक के अपहरण की सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा सदल बल गांव पहुंचे और परिजनों से संबंधित जानकारी लेकर अग्रेतर कारवाई में जुटे थे। मामले की जानकारी लेने पर शर्मा ने कहा कि दो थाना क्षेत्रों के मामले को लेकर तफ्तीश जारी है।

chat bot
आपका साथी