महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है: संतोष

चंदवा : लाइफ एजुकेशन एंड डेवेलपमेंट सपोर्ट (लीड्स) द्वारा सांसग गांव के भुईया टोली स्थित स्कू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 04:50 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 04:50 PM (IST)
महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है: संतोष
महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है: संतोष

चंदवा : लाइफ एजुकेशन एंड डेवेलपमेंट सपोर्ट (लीड्स) द्वारा सांसग गांव के भुईया टोली स्थित स्कूल परिसर में वाच कमेटी की बैठक संपन्न हुई। मौके पर उपस्थित रीयर परियोजना के स्टेट एडवोकेट संतोष कुमार ने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उनके आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त करना व सुविधाओं का लाभ दिलाना बैठक का उद्देश्य है।

जिला समन्वयक महेन्द्र ¨सह ने कहा कि ब्लॉक वाच कमेटी सदस्यों को सरकार द्वारा संचालित ग्राम सभा में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, जनवितरण प्रणाली एव मनरेगा योजनाओं को निगरानी करना व ग्राम सभा में ग्रामीणों को जागरूक कर उनकी सहमति से आवश्यक योजनाओं का चयन कर विकास को गति प्रदान करना है। बैठक में प्रकाश मुंडा, अजय कुमार, स्कूल शिक्षिका गीता देवी, पवन भुइया, ललू भुईया, रामवृक्ष भुईया, संजू देवी, लीलावती देवी, रामनी देवी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी