नक्सलग्रस्त गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से ली समस्याओं की जानकारी

महुआडांड़ : महुआडांड़ प्रखंड स्थित नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले अति दुर्गम, आदिम जनजाति

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 10:28 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 10:28 PM (IST)
नक्सलग्रस्त गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से ली समस्याओं की जानकारी
नक्सलग्रस्त गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से ली समस्याओं की जानकारी

महुआडांड़ : महुआडांड़ प्रखंड स्थित नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले अति दुर्गम, आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र दुरूप पंचायत स्थित ग्राम पुरानडीह में शुक्रवार को आईटीडीए निदेशक चन्द्रशेखर प्रसाद तथा जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे पहुंचे व ग्रामीणों के साथ बैठक कर कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं यथा बिरसा आवास, चिकित्सा अनुदान के लिए प्राप्त आवेदन आदि का जायजा लिया। दौरे के क्रम में पुरानडीह पहुंचे आईटीडीए निदेशक चन्द्रशेखर प्रसाद व जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे ने कल्याण विभाग फंड से बन रहे बिरसा आवास स्थल की जांच भी की। बैठक के दौरान बिरसा आवास के लाभुकों यथा अरूण वृजिया, जीवन वृजिया, कमिल वृजिया, आदि लोगों ने बताया कि नेतरहाट थाना क्षेत्र के ग्राम दुरूप के रहने वाले बिचौलिया के द्वारा हम लोगों को डरा-धमकाकर हमलोगों के खाते में प्रथम किश्त के रूप में आई सभी 40,000 की राशि को जबरदस्ती बैंक ले जाकर निकासी कराकर ली गई है। पैसा नहीं देने पर जेल भेज दिये जाने की धमकी दी जाती है। सो डर कर उनलोगों ने सभी पैसे निकालकर दे दिए हैं। जिस पर आईटीडीए निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद ने लोगों को बिचौलिया लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वस्त करते हुए कहा कि आपलोगों को डरने की जरूरत नहीं है। बिचौलिया को पैसा मत दीजिए, कार्य स्वयं करें। कोई समस्या हो तो हमें बताइए। जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे ने कहा कि आपलोग सचेत हो जाईये, ये राशि मूल्यवान है।

chat bot
आपका साथी