मंदिर की भूमि को बचाने का लोगों ने लिया संकल्प

सेरक में ग्रामीणों की बैठक में मंदिर भूमि का बचाने का लिया गया संकल्प संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत सेरक में श्रीश्री 108 ठाकुर जी मं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 06:49 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:49 PM (IST)
मंदिर की भूमि को बचाने का लोगों ने लिया संकल्प
मंदिर की भूमि को बचाने का लोगों ने लिया संकल्प

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार): प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत सेरक में श्रीश्री 108 ठाकुर जी मंदिर परिसर में लोगों ने बैठक की । बैठक की अध्यक्षता पंचायत मुखिया इंद्राणी कच्छप ने की। इसमें मंदिर भूमि को बचाने का संकल्प लिया गया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में मंदिर की भूमि 52.64 एकड़ थी जो सर्वें खतियान में 47.35 एकड़ जमीन हो गई। जिसकी ऑनलाइन रसीद कट चुकी है लेकिन इसी जमीन के दो प्लॉट 993, 1165, रकबा 5.90 एकड़ जमीन को अंचल कार्यालय द्वारा अवैध तरीके से रामकृष्ण साहू, रामकुमार साहू, मुंशी प्रसाद साहू, सुरेन्द्र प्रसाद साहू के नाम से ऑनलाइन निर्गत कर दिया गया है। जो गलत है। मंदिर भूमि की किसी दूसरे के नाम से कागज तैयार करने और जमीन हड़पने की साजिश में शामिल लोगों पर उच्च स्तरीय जांच कर कारवाई की बात कही गई। मंदिर की भूमि का बचाने और किसी तरह के विवाद से बचने के लिए किसी भी बंटईदार मंदिर की जमीन के विवाद समाप्त होने तक खेती-बारी नहीं करने, मंदिर की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को हटाने, खेतीबारी नहीं होने पर मंदिर की पूजा और पुजारी पर होनेवाले खर्च का वहन ग्रामीणों द्वारा करने, मंदिर की भूमि पर किसी प्रकार का अवैध किस्म की खुदाई अथवा मिट्टी उठाव नहीं करने, मंदिर की पांच एकड़ गुम हुई भूमि को ढूढ़ने के लिए उचित कदम उठाने समेत भूमि हड़पने की साजिश में शामिल लोगों पर उच्च स्तरीय जांच कर कारवाई करने समेत अन्य बातों पर सहमति जताई गई। मौके पर ग्राम प्रधान जगलाल उरांव, अमित मिश्रा, लक्ष्मण साव, रामलाल उरांव, तिलकू यादव, भुनेश्वर यादव, अर्जुन सिंह, मुंशी प्रसाद, अनेश्वर यादव, कुन्दर यादव, विश्वानाथ यादव, सुमित कुमार मिश्रा, राजकुमार पाठक, बुद्धराम उरांव, ललसु राम, सत्यवान यादव, राकेश कुमार साव, नंदकिशार यादव, विजय कुमार ठाकुर, मुनू साव, गणेश यादव, झरी उरांव, सुरेश उरांव, विकास यादव, मंगलदेव उरांव, जितेन्द्र उरांव, संजय उरांव, बाबूलाल भुइयां, अशोक साव समेत काफी संख्य में ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी