विकास योजनाओं में गुणवत्ता से न हो समझौता

जागरण संवाददाता लातेहार जिले में संचालित विकास योजनाओं को गति देने को लेकर उपायुक्त र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Jun 2019 07:03 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jun 2019 06:41 AM (IST)
विकास योजनाओं में गुणवत्ता से न हो समझौता
विकास योजनाओं में गुणवत्ता से न हो समझौता

जागरण संवाददाता, लातेहार : जिले में संचालित विकास योजनाओं को गति देने को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार एवं उपविकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने जिले में वैसे सभी संचालित योजनाएं जो अपूर्ण पड़ी हुई है वैसी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने को लेकर पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त श्री कुमार ने स्पष्ट कहा कि विकास योजनाओं में गणवता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि गुणवता के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को चिहित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण की गति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त किया एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्राथमिकता से प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्ण करने को लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त श्री कुमार ने जिले में रोजगार सृजन के लिए मनरेगा समेत अन्य योजनाओं को गांव में संचालित कर पलायन रोकने की दिशा में सार्थक पहल करने की बात कही। बैठक में मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना को लेकर भी उपायुक्त श्री कुमार के द्वारा किसानों के निबंधन कार्य को गति देने के लिए पदाधिकारी को निर्देश दिए गए। इस दौरान शौचालय निर्माण समेत अन्य योजनाओं की भी समीक्षा कर उपायुक्त राजीव कुमार एवं उपविकास आयुक्त के द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया एवं ससमय योजना को पूर्ण करनवाने की जिम्मेवारी दी गई।

chat bot
आपका साथी