लातेहार से बसपा से रमेश व मनिका से निर्दलीय प्रत्याशी ने किया नामांकन

लातेहार झारखंड में पहले चरण में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर छठे ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 06:23 PM (IST)
लातेहार से बसपा से रमेश व मनिका से निर्दलीय प्रत्याशी ने किया नामांकन
लातेहार से बसपा से रमेश व मनिका से निर्दलीय प्रत्याशी ने किया नामांकन

लातेहार : झारखंड में पहले चरण में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर छठे दिन सोमवार को लातेहार विधानसभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार केडी बालूमाथ निवासी सह बसपा प्रत्याशी रमेश गंझू ने एसडीएम कार्यालय में नामांकन दाखिल किया है। वहीं मनिका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राम लगन सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुधीर कुमार दास के समक्ष किया नामांकन पत्र दाखिल किया है लेकिन नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन लातेहार एसडीएम कार्यालय से तीन नामांकन पत्र व मनिका विधानसभा क्षेत्र से दो फार्म की बिक्री हुई। जिसमें लातेहार विधानसभा क्षेत्र से बारियातू बालूमाथ निवासी वीरेंद्र पासवान ने एक, लावालौंग चतरा निवासी अमन भोक्ता ने एक व गुनिया बालूमाथ निवासी फूलचंद गंझू ने एक नामांकन फॉर्म खरीदा है। वहीं मनिका विधानसभा क्षेत्र से 2 नामांकन फार्म की ब्रिकी हुई। जिसमें ग्राम मननचोटांग लातेहार निवासी कर्मलाल उरांव, ग्राम मूरहु बरवाडीह निवासी राजेन्द्र सिंह का नाम शामिल है। मनिका विधानसभा क्षेत्र से अब तक कुल 19 उम्मीदवार व लातेहार विधानसभा क्षेत्र से 17 नामांकन फार्म खरीदा है। ज्ञात हो कि लातेहार में पहले चरण चुनाव में 6 नवंबर से 13 नवंबर तक निर्धारित नामांकन तिथि को लेकर एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है। प्रत्याशी ने जुलूस निकालकर किया नामांकन: विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रमेश गंझू ने सोमवार को अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकालकर लातेहार एसडीएम सागर कुमार के पास अपना नामांकन दाखिल किया।

बैंड बाजा के साथ प्रत्याशी ने किया नामांकन दाखिल : बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रमेश गंझू ने प्रदेश प्रभारी हरेन्द्र कुमार गौतम के साथ बैंड बाजा के साथ नामांकन दाखिल किया। उन्होंने बैंड बाजा के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मीयों ने उम्मीदवार के साथ एक सर्मथक व एक प्रस्तावक को साथ में जाने की ईजाजत दी।

chat bot
आपका साथी