विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

बरवाडीह : मनिका विधायक हरिकृष्ण ¨सह ने सोमवार को बरवाडीह प्रखंड के सुदूरवर्ती और नक्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 10:15 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 10:15 PM (IST)
विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

बरवाडीह : मनिका विधायक हरिकृष्ण ¨सह ने सोमवार को बरवाडीह प्रखंड के सुदूरवर्ती और नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोरवाई व उक्कामाड़ पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लगत से दो सड़कों का शिलान्यास किया। विधायक हरिकृष्ण ¨सह ने कहा कि बरवाडीह प्रखंड के मोरवाई पंचायत के मोरवाइकला से लेकर मोरवाइखुर्द तक सड़क निर्माण और उक्कामाड़ पंचायत में थूकदाहा से घोड़ाकरम तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। विधायक ने कहा कि इन दोनों सड़क निर्माण की लागत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। सड़क बन जाने से ग्रामीणों को आने जाने में सुविधा होगी। इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष एकबाल ¨सह, राजू ¨सह, रामधनी ¨सह, हर्ष किशोर ¨सह, प्रदीप ¨सह, राजेन्द्र ¨सह व दिलीप ¨सह यादव समेत कई ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी