हर बूथ को सुविधायुक्त करने का दिया निर्देश

मनिका मनिका प्रखंड के बीडीओ नंदकुमार राम ने लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और त्रुटि रहित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 05:36 PM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 05:36 PM (IST)
हर बूथ को सुविधायुक्त करने का दिया निर्देश
हर बूथ को सुविधायुक्त करने का दिया निर्देश

मनिका : मनिका प्रखंड के बीडीओ नंदकुमार राम ने लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और त्रुटि रहित कराने को लेकर प्रखंड और अंचलकर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के सभी बूथों पर पानी और शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त की जाए। वहीं उन्होंने संबंधित कर्मियों को बूथ का अद्यतन रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने मॉडल बूथ, सखी बूथ पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। वाहन कोषांग, काíमक कोषांग में लगाये गए कर्मियों से भी जानकारी ली। बीडीओ ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में महिला पोलिग पार्टी को ठहराने की व्यवस्था की जाएगी। बीडीओ ने बताया कि दिव्यांग मतदाता को बूथ पर लाने और पहुंचाने के लिए 300 रुपये कर्मियों को दिए जाएंगे। मौके पर सीआइ बिमलेश कुमार, बीपीओ तरशिला टोप्पो, एइ अश्विनी कुमार,मनोहर सिंह,बृज किशोर तिवारी,वाहन कोषांग प्रभारी घूरा राम,अर्जुन राम,अजय उरांव,कौशल कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी