लोकअदालत लगाकर किया गया 36 वादों का निष्पादन

लोकअदालत लगाकर किया गया 36 वादों का निष्पादन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jun 2022 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2022 06:58 PM (IST)
लोकअदालत लगाकर किया गया 36 वादों का निष्पादन
लोकअदालत लगाकर किया गया 36 वादों का निष्पादन

लोकअदालत लगाकर किया गया 36 वादों का निष्पादन

संवाद सूत्र, लातेहार : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लातेहार अध्यक्ष अखिल कुमार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय, लातेहार के प्रांगण मे मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधान जिला जज अखिल कुमार ने लोक अदालत के बेंचों का निरीक्षण किया तथा न्यायिक पदाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा मामले निष्पादन करने का निर्देश दिया। इस लोक अदालत में कुल छह बेंच बनाए गए थे। जिसमें विद्युत अधिनियम के तेरह मामलों, एनआई एक्ट के एक मामला, वन विभाग के तीन मामलों, स्थायी लोक अदालत के ग्यारह मामलों समेत कुल- 36 वादों का निष्पादन किया गया। जिसमें कुल 9,19,643 रुपये मात्र राजस्व की वसूली की गई। इस अवसर पर स्थायी लोक अदालत में लंबित वादों के निष्पादन के उपरांत आवेदकों मंजू देवी, राजनाथ यादव, राजकिशोर रजक, मनोज कुमार राम, पूनम देवी, राजेश कुमार बैठा, दिलीप कुमार राम को 1,45,000 रुपये राशि के चेकों का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायधीश, कुटुंब न्यायालय राजीव आनन्द, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम संजीव कुमार दास, अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय अमित कुमार, अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय मनोज कुमार त्रिपाठी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, स्वाति विजय उपाध्याय, अनुमण्डल न्यायिक दण्डाधिकारी मिथिलेश कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी राहुल कुमार, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष श्री चंद्रिका राम, सदस्य डॉ. मुरारी झा, मोहम्मद शकील अख्तर एवं अधिवक्तागण सुधीर कुमार सिंह, श्री प्रमोद कुमार पाण्डेय, स्वप्निल कुमार सिंह, नरोत्तम पाण्डेय एवं व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीगण एवं अन्य विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी