बालूमाथ से 50 कराटे खिलाड़ियों का दल गया दीघा

बालूमाथ से 50 कराटे खिलाड़ियों का जत्था चार दिवसीय कैंप के लिए दीघा रवाना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 06:51 PM (IST)
बालूमाथ से 50 कराटे खिलाड़ियों का दल गया दीघा
बालूमाथ से 50 कराटे खिलाड़ियों का दल गया दीघा

बालूमाथ से 50 कराटे खिलाड़ियों का दल गया दीघा

संवाद सूत्र, बालूमाथ (लातेहार) : बालूमाथ थाना क्षेत्र विभिन्न स्कूलों से कराटे सीखने वाले छात्र-छात्राओं का जत्था मंगलवार को कराटे कोच हिम्मत सिंह के नेतृत्व में कोलकाता में दीघा कैंप रवाना हुआ। 50 कराटे खिलाड़ियों से भरे बस को बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार व बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर कोलकाता (दीघा) चार दिवसीय कैंप के लिए रवाना किया। मौके पर बोलते हुए बालूमाथ एसडीपीओ ने कहा की अभी के समय में स्पेशल लड़कियों के लिए कराटे का प्रशिक्षण बहुत अनिवार्य है। कराटे का ट्रैनिंग होने से युवाओं में शारीरिक एवं बौद्धिक का विकास होगा। वही कोच हिम्मत सिंह ने बताया कि चार दिवसीय ऑल इंडिया सम्मर कैप में भाग ले रहे झारखंड, यूपी, दिल्ली, कर्नाटक, कोलकाता, बिहार के बच्चे एवम बच्चीयों को मार्शल आर्ट,के क्युकुशीन कराटे का टैक्नीक, काता, कुमिते, किहोंश, के साथ कॉमबैट मलिट्री ट्रेंनिग एवं लड़कियों को स्पेसल सेल्फ डिफेंस ट्रेनिग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग में दिलीप कुमार,प्रवेश सोनी, रंजीत गोस्वामी, गोपाल रजक, कमलेश कुमार, अमित कुमार, किसन देव,माही, पूनम कुमारी नेहा कुमारी, किरण,राखी, स्वीटी, सोनी,अखिलेश, बिंदिया, सुनीता,रंजन,खुशबू, संगम, पंकज, चंदन निर्मल समेत कई खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी