टीकाकरण में धर्म गुरुओं, ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधियों का लें सहयोग : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लातेहार उपायुक्त अबू इमरान ने वर्चुअल माध्यम से पदाधिकारियों के साथ बैठक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 06:37 PM (IST)
टीकाकरण में धर्म गुरुओं, ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधियों का लें सहयोग : उपायुक्त
टीकाकरण में धर्म गुरुओं, ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधियों का लें सहयोग : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लातेहार : उपायुक्त अबू इमरान ने वर्चुअल माध्यम से पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में संचालित वैक्सीनेशन व टेस्टिग की समीक्षा की। बैठक के शुरुआत में उपायुक्त ने वैक्सीनशन इंचार्ज सह कार्यपालक दंडाधिकारी प्रीति सिन्हा से जिले में वैक्सीनेशन में टर्न आउट के बारे में जानकारी लिया। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि धर्म गुरु, ग्राम प्रधान व स्थानीय जनप्रतिनिधि का सहयोग लेते हुए ग्रामीणों के बीच जागरूकता लाएं तथा वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करें ताकि वैक्सीनेशन की संख्या बढ़े। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को रविवार को धर्मगुरुओं के साथ ऑनलाइन बैठक कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने में उनका सहयोग लेने का निर्देश दिया। कोरोना टेस्टिग एवं वैक्सिनेशन को बढ़ाने को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा प्रतिदिन कम से कम 2000 व्यक्तियों की कोरोना जांच करें एवं पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति को अविलंब मेडिकल किट उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष के ऊपर के ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण कराएं। उपायुक्त ने यास तूफान के बाद जिले के सभी प्रखंडों में विद्युत आपूर्ति बहाल किए जाने की समीक्षा की। कार्यपालक अभियंता विद्युत एचपी वर्णवाल से तूफान के प्रभाव के बाद के जिले सभी प्रखंडों में बिजली आपूर्ति के बारे जानकारी ली। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि तूफान के बाद सभी प्रखंडों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। महुआडांड, बरवाडीह, बालूमाथ व मनिका प्रखंड के कुछ सूदूरवर्ती गांव में पोल गिरने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है। लेकिन उन स्थानों में जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। बैठक में उपविकास आयुक्त सुरेंद्र वर्मा, आईटीडीए डायरेक्टर बिदेश्वरी ततमा, डीआरडीए डायरेक्टर पंकज कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम लातेहार शेखर कुमार, एसडीएम महुआडांड़ नीत निखिल सुरीन, डीएसओ संजय कुमार दास, सभी बीडीओ-सीओ व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी