जंगली हाथियों ने मचाया चकला गांव में उत्पात

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) वैश्विक महामारी के बीच चंदवा में जंगली हाथियों का उत्पात थमने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 06:05 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 06:05 PM (IST)
जंगली हाथियों ने मचाया चकला गांव में उत्पात
जंगली हाथियों ने मचाया चकला गांव में उत्पात

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : वैश्विक महामारी के बीच चंदवा में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथियों द्वारा गिराए गए घरों को लोग ठीक से दुरुस्त भी नहीं कर पाते कि हाथियों का झुंड वापस गांव में लौट आता है। गुरुवार की रात्रि लगभग 25 जंगली हाथियों का समूह चकला पंचायत के पड़वा हरैया टोला पहुंचा और उत्पात मचाया। अनाज की गंध और उसे खाने की जिद के बीच जंगली हाथियों ने मंगा उरांव (पिता स्व. बबुआ उरांव), शीला मोसोमात (पति स्व. राजराज उरांव), फूलमनी देवी (पति बंधु उरांव), सोमरा उरांव (पिता मंगु उरांव), रामेश्वर उरावं (पिता मंगु उरांव), महेंद्र उरांव (पिता रूपण उरांव) के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। खेतों में लगी मकई, गेहूं समेत अन्य फसलों को नष्ट कर दिया। लगभग एक सौ पेड़ो में लगे आम के फलों, कटहल, केला समेत अन्य फलदार पौधों को भी क्षति पहुंचाईं। पुआल रखे कई मचानों को ध्वस्त कर दिया। कई लोगों के घर के बाहर लगी बाउंड्री को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। कई मवेशियों को भी क्षति पहुंचाई। ग्रामीणों की मानें तो चक्रवातीय तूफान यास के आगमन के साथ ही गांव किनारे जंगली हाथियों का समूह पहुंच गया था। बहती तेज हवाओं और हो रही बारिश के बीच उनकी सोच थी कि वो वहां से चले जाएंगे मगर ऐसा नहीं हुआ। जंगली हाथियों के समूह के फिर से गांव लौटने से ग्रामीण दहशतजदा हैं। जंगली हाथियों द्वारा अनाज को चट किए जाने, घरों को क्षतिग्रस्त किए जाने समेत अन्य नुकसान की सूचना के बाद पंचायत मुखिया पूनम रंजीता एक्का अपने समर्थकों के साथ पीड़ितों से मिली और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी