उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ ने सासंग में चिपकाया पोस्टर

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ ने सासंग यात्री शेड में पोस्टर चिपकाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 05:49 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 05:49 PM (IST)
उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ ने सासंग में चिपकाया पोस्टर
उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ ने सासंग में चिपकाया पोस्टर

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार): उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ ने सासंग यात्री शेड में पोस्टर चिपका अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश की है। 28 जुलाई की रात पीएलएफआइ उग्रवादी या उसके समर्थक सासंग पहुंचे और यात्री शेड में पोस्टर चिपका क्षेत्र में सड़क व पुल निर्माण कार्य में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदारों को बिना बात किए काम करने पर फौजी कार्रवाई की धमकी दी गई है। पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) उत्तरी कोयल शंख जोन कमेटी के पेास्टर में लाल सलाम, लाल सलाम, सभी ठेकेदार, जमीन दलाल, पुलिस दलाल सावधान! संगठन ये सूचित करता है कि क्षेत्र में कोई भी काम बिना संगठन के बात किए चालू न करें। अन्यथा संगठन द्वारा फौजी कार्रवाई किया जाएगा। इसके जिम्मेवार वो स्वयं होंगे। निवेदक निक्की सिंह लिखा हुआ है। सासंग के अलावा उदयपुरा में भी पोस्टरबाजी की सूचना है। इधर, पीएलएफाइ द्वारा की गई पोस्टरबाजी की सूचना के बाद अभियान एसपी विपुल पांडेय के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन की पहुंची टीम ने पोस्टर को जब्त कर लिया है। बता दें कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में पीएलएफआइ ने महुआमिलान रेलवे स्टेशन परिसर के समीप चल रहे निर्माण कार्य को ठप करा दिया था। कई दिनों तक काम पूरी तरह बंद रहा था। अभियान एसपी के दौरे और सुरक्षा के आश्वासन के बाद लगभग एक सप्ताह पश्चात पुन: काम शुरू हुआ था।

पोस्टरबाजी के बाद दहशत :

सासंग यात्री शेड में पोस्टरबाजी के बाद ग्रामीणों में दहशत है। गौरतलब है कि कुछ वर्षाें पूर्व तक उक्त क्षेत्र में उग्रवादी संगठन जेएसजेएमएम की तूती बोलती थी। उनके अनुमति के बिना किसी भी तरह का कोई भी काम नहीं हो पाता था। पुलिसिया दबिश के बीच संगठन थोड़ा नरम हुआ था। पीएलएफआइ द्वारा किए गए पोस्टरबाजी से लोगों में भय का माहौल है।

chat bot
आपका साथी