सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों की जांच शुरू

संवाद सूत्र लातेहार दैनिक जागरण के 16 जुलाई के अंक में सदर अस्पताल के चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों की जांच शुरू।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 04:24 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 04:24 PM (IST)
सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों की जांच शुरू
सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों की जांच शुरू

संवाद सूत्र, लातेहार: दैनिक जागरण के 16 जुलाई के अंक में सदर अस्पताल के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को अबतक नहीं हुआ कोरोना की जांच के शीर्षक से खबर प्रकाशित होने पर उपायुक्त जिशान कमर ने संज्ञान लिया है। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को सदर अस्पताल में कार्यरत सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले कोरोना वायरस की जांच कराने का निर्देश दिया है। सीएस को निर्देश मिलते ही गुरुवार की शाम लातेहार जिले के सबसे बड़े सदर अस्पताल में कार्य कर रहे चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सैम्पल लिया गया। जिससे सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ज्ञात हो कि सदर अस्पताल लातेहार में रोजाना दो सौ से तीन सौ लगभग मरीजों का इलाज स्वास्थ्य कर्मियों के भरोसे चल रहा है। इसके बावजूद भी ना तो जिला प्रशासन और ना ही स्वास्थ्य के मुखिया सिविल सर्जन इस पर ध्यान नहीं दे रहें हैं। सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की जांच नहीं होने से कई मरीजों को खतरा मंडरा रहा था। दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों की जांच कराई गई। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दैनिक जागरण को खबर प्रकाशित करने पर साधुवाद दिया है।

chat bot
आपका साथी