छिपादोहर में मिला कोरोना पॉजिटिव, कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित

संवाद सूत्र बरवाडीह ( लातेहार ) बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर में एक कोरोना पॉजिटिव मिला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 06:14 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 06:17 AM (IST)
छिपादोहर में मिला कोरोना पॉजिटिव, कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित
छिपादोहर में मिला कोरोना पॉजिटिव, कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित

संवाद सूत्र, बरवाडीह ( लातेहार ) : बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। छिपादोहर और उस रास्ते से आने -जाने वाले क्षेत्र को सील कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा छिपादोहर, स्टेशन रोड़, वननाका, चौक, बाजार के निकट रास्ते पर बांस आदि लगाकर सील कर दिया गया है। उन चारों क्षेत्र सील स्थल पर एक -एक दंडाधिकारी को पुलिस बल के साथ तैनात किया गया है। सील वाले क्षेत्र से लोगों के आने जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। वहीं कोरोना पॉजिटिव मिलने से छिपादोहर में सन्नाटा पसरा हुआ है। इक्का-दुक्का लोग ही बाहर नजर आ रहे हैं। लगभग सभी लोग घर मे कैद हो गए हैं। जिससे कोरोना पॉजिटिव मिला है, उसके घर के भी सारे सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। बरवाडीह सीओ नित निखिल सुरीन ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव सरकारी कर्मी है। जांच में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि उसके परिवार और अन्य लोगों की भी जांच के लिए सैम्पल लिया गया है। कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित छिपादोहर में सारे विधि -व्यवस्था को बहाल करना शुरू कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी