जगराहा डैम के पास के पानी में डूबे खेत

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) विगत दो दिनों की बारिश के बीच रेलवे क्रॉसिग (जगराहा डैम) के पास डूब गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 05:25 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 05:25 PM (IST)
जगराहा डैम के पास के पानी में डूबे खेत
जगराहा डैम के पास के पानी में डूबे खेत

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार): विगत दो दिनों की बारिश के बीच रेलवे क्रॉसिग (जगराहा डैम) के पास के खेत पानी में डूब गए हैं। खेतों के पानी में डूबने से किसान परेशान हैं। किसान दुलारचंद साव, ज्ञान साव, शयनाथ साव, सत्येन्द्र साव, राजकुमार साव, जितनु साव, सुनेश्वर साव आदि ने बताया कि लॉकडाउन में उनकी जीविका का आधार पहले से ही छिन गया है। बाजार की स्थिति सुधरने में कितना समय लगेगा, यह कोई नहीं कह सकता। कर्ज लेकर धनरोपनी का काम किया। बारिश में धान के खेत पानी में डूब गए। खेतों में रोपे गए धान के पौधे सड़ने और बर्बाद होने के कगार पर पहुंच चुके हैं। उनकी मानें तो बारिश के पानी के साथ बहा कर लाए गए मिट्टी और कचरों के कारण जगराहा डैम का निचला तह भरता जा रहा है। डैम की सफाई नहीं होने और गर्मी के दिनों में पानी की कमी के बीच मछली पालन करनेवालों द्वारा ओवरफ्लो एरिया (छलका) को ऊंचा कर दिया गया है। इसके कारण डैम के पास के खेत बारिश के पानी के बीच विगत दो-तीन वर्षाें से डूब जा रहे हैं। छलका के ऊंचा करने के कारण रेलवे क्रॉसिग के नजदीक से भंडारगढ़ा, महुआमिलान जानेवाले पथ पर परसाही के समीप पथ पर कई फीट तक पानी भर जाने के कारण आवागमन भी मुश्किल हो जाता है तब लोग खतरा मोल लेकर आवागमन करते हैं। किसानों ने संबंधित विभाग और प्रशासन से सार्थक पहल की मांग की है।

chat bot
आपका साथी