पांच आश्रितों को नौकरी व मुआवजा : उपायुक्त

जागरण संवादाता लातेहार उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में गुरुवार को उग्रवादी हिसा में मारे गए मृतक के आश्रितों के आवेदन को लेकर बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 05:12 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jul 2019 06:38 AM (IST)
पांच आश्रितों को नौकरी व मुआवजा : उपायुक्त
पांच आश्रितों को नौकरी व मुआवजा : उपायुक्त

जागरण संवादाता, लातेहार : उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में गुरुवार को उग्रवादी हिसा में मारे गए मृतकों के परिजनों को नौकरी एवं मुआवजा देने को लेकर जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई। बैठक में उग्रवादी हिसा में मारे गए मृतक के आश्रितों के कुल सात आवेदन पर विचार विमर्श किया गया, जिसमें पांच आश्रितों को नौकरी एवं मुआवजा देने की अनुंशसा की गई। वहीं दो आश्रितों के परिजनों को पूरी कागजात जमा होने के बाद नौकरी एवं मुआवजा देने की अनुंशसा किए जाने पर सहमति बनी। बैठक उपायुक्त ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों से कहा कि अनुंकपा पर नौकरी पर लेने को लेकर जो भी आवेदन आएं ऐसे आवेदन पर संवेदनशील हो एवं द्रुत गति से आवेदन का निष्पादित करें। इस मौके पर अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे, एसडीओ जय प्रकाश झा, डीएसपी डा. कैलास करमाली, सीएस डा. एसपी शर्मा, प्रभारी पदाधिकारी समान्य शाखा कयूम अंसारी समेत अन्य कर्मी मौजूद थे। इनकी हुई नौकरी की अनुंशसा : जिला अनुकंपा समिति की बैठक में समिति के द्वारा बालूमाथ निवासी मृतक गणेश साव के आश्रित पुत्र दिलीप कुमार,महुआडांड़ प्रखंड के नेतरहाट पंचायत अंतर्गत ग्राम हरिनाधुरा निवासी स्व समीर पन्ना के आश्रित अनिस पन्ना को नौकरी एवं पत्नी को एक लाख मुआवजा,चंदवा प्रखंड के भुसाढ़ गांव निवासी स्व संदीप एक्का के आश्रित ºीस्त प्रिया एक्का को नौकरी एवं मुआवजा,बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर पंचायत अंतर्गत नवरनागूर निवासी स्व लुकस मिज के आश्रित प्रकाश मिज नौकरी, लातेहार थाना क्षेत्र के भूसूर गांव निवासी स्व घुनेश्वर यादव के आश्रित पत्नी गुंदरी देवी को नौकरी एवं मुआवजा को लेकर अनुंशसा किया गया। वही बालूमाथ प्रखंड के मनसिघा निवासी स्व रिफजुल अंसारी एवं मनिका के स्व. नौरंगी यादव के आश्रितों के पूरे कागजात जमा होने पर अनुंशसा के लिए गृह विभाग भेजने की सहमति बनी।

chat bot
आपका साथी