जागरूकता से मिलेगा विकास योजनाओं का लाभ : बीडीओ

संवाद सूत्र बारियातू (लातेहार) प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र के बालूभांग पंचायत सचिवालय परिसर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Dec 2021 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 21 Dec 2021 06:30 PM (IST)
जागरूकता से मिलेगा विकास योजनाओं का लाभ : बीडीओ
जागरूकता से मिलेगा विकास योजनाओं का लाभ : बीडीओ

संवाद सूत्र, बारियातू (लातेहार) : प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र के बालूभांग पंचायत सचिवालय परिसर में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को विकास शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बीडीओ सह सीओ प्रतिमा कुमारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि रिगन कुमार, जेएमएम प्रखंड उपाध्यक्ष सुरेश गंझु, मुखिया उर्मिला देवी, सीआइ सुरेश राम,पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर सत्यजय केरकेट्टा, बीपीओ नइम खान,पंचायत सेवक रामविलास उरांव, प्रकाश कुमार,चंदन कुमार, वार्ड सदस्य पिटू केसरी,एटीएम शमिम अंसारी सहित कई गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उद्घाटन के पश्चात उपस्थित पंचायत वासियों को बीडीओ सह सीओ कुमारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की सोच है कि ग्रामीणों को उनका हक मिले, उन्हें सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े इसके लिए सरकार पंचायतों में विकास शिविर का आयोजन कर रही है । जिसमें ग्रामीणों से योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन प्राप्त किया जा रहा है और ग्रामीणों को आन स्पाट योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। बीडीओ ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी एवं उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि जो व्यक्ति अब तक कोविड 19 का वैक्सीन नहीं लिए हैं वह शिविर मे लगे स्वास्थ्य स्टाल में जा कर टीका अवश्य लगवाएं। साथ ही कहा कि जिन भू रैयतों का अब तक हाल सर्वे के अनुसार रसीद निर्गत कराने में कोई परेशानी आ रही हो या जिस परिवार में कोई व्यक्ति बीमारी से ग्रस्त हो और इलाज कराने में असमर्थ हों वैसे व्यक्ति प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आवेदन करें। शिविर में आए 16 असहाय वृद्ध व दिव्यांग के बीच बारी-बारी से कंबल का वितरण किया गया। शिविर में विभिन्न स्टालों से कुल 170 आवेदन प्राप्त हुआ। मौके पर प्रखंड अंचल कर्मी अमित कुमार, पंकज पाण्डेय,अरविद पाण्डेय, शशि कुजुर सहित जेएसएलपीएस के कई स्वयं सहायता समूह की महिला व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी