जलमीनार खराब, पेयजल समस्या से ग्रामीण परेशान

बारियातू प्रखंड अंतर्गत टोंटी पंचायत के टोटी ग्राम ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jun 2020 06:56 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2020 06:56 PM (IST)
जलमीनार खराब, पेयजल समस्या से ग्रामीण परेशान
जलमीनार खराब, पेयजल समस्या से ग्रामीण परेशान

संवाद सूत्र, बारियातू (लातेहार) : बारियातू प्रखंड अंतर्गत टोंटी पंचायत के टोटी ग्राम के सरहचवा टोला में मुख्यमंत्री जनजल योजना के तहत लगी सोलर आधारित जलमीनार खराब होने से आस-पास के रहने वाले लोगों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोलर आधारित जलमीनार खराब होने के संबंध मे ग्रामीण दिनेश उरांव, राम किशुन उरांव,राजु उरांव,सुग्या देवी,रमनी मसोमात,रघु उरांव, लकुइया देवी सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि इस टोला में हम लोग 25 से 30 घरों में महिला पुरुष व बच्चे मिलाकर लगभाग 180 लोग निवास करते हैं। जलमीनार लगने के एक माह बाद ही जलमीनार खराब हो गई है। जलमीनार खराब होने से हम सभी के बीच पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता बुधराम उरांव ने बताया कि जलमीनार खराब होने की सूचना मिली है। जल मीनार से खराब मशीन बोर्ड खोल कर बनाने के लिए भेजा गया है, जल्द ही पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी