एसडीएम ने बीडीओ के साथ किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण

प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jun 2020 04:55 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2020 04:55 PM (IST)
एसडीएम ने बीडीओ के साथ किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण
एसडीएम ने बीडीओ के साथ किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण

संवाद सूत्र, महुआडांड़ (लातेहार) : प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर महुआडांड एसडीएम सुधीर कुमार दास ने महुआडांड बीडीओ टुडू दिलीप के साथ महुआडांड प्रखण्ड के कई पंचायतों का दौरा किया। अपने दौरे के क्रम में एसडीएमसुधीर कुमार दास ने महुआडांड प्रखंड के दुरूप, चैनपुर एवं रेगाईं पंचायत का दौरा कर चल रहे मनरेगा योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम सुधीर कुमार दास ने पंचायत में चल रहे आम बागवानी, टीसीबी, मेड़बंदी कार्य सहित अन्य कई योजनाओं का निरीक्षण किया, एवं इस मौके पर कार्य स्थल पर मजदूरों की संख्या, जॉब कार्ड की उपलब्धता, कार्य की प्राक्कलित राशि, मास्टर रॉल, मेडिकल किट व पानी उपलब्धता, प्रवासी मजदूरों की डाटा इंट्री, क्रियान्वयन आदि के लिए निर्धारित मापदण्डों के आधार पर जांच किया। साथ ही योजना स्थल पर बोर्ड एवं मास्टर रोल रखने का भी निर्देश रोजगार सेवक को दिया। इस दौरान एसडीएम ने बीडीओ टूडू दिलीप को प्रवासी मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्य उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया।

chat bot
आपका साथी