क्वारंटाइन केंद्र का लिया जायजा

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार लातेहार ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 04:59 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 04:59 PM (IST)
क्वारंटाइन केंद्र का लिया जायजा
क्वारंटाइन केंद्र का लिया जायजा

संवाद सूत्र, चंदवा : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार लातेहार विष्णुकांत सहाय के निर्देश और जिला विधिक सेवा प्राधिकार लातेहार की सचिव कमला कुमारी के साथ डीएलएस के पारा लीगल राजेश प्रसाद ने प्रवासी मजदूरों का हाल जाना। वे बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चंदवा क्वारंआइन केन्द्र पहुंचे। सरकारी क्वारंटाइन में रह रहे प्रवासी श्रमिकों के रहन-सहन, खानपान, लोगों का व्यवहार, कोविड-19 में जांच समेत कई अन्य जानकारियां लीं। इस दौरान वहां मौजूद 16 मजदूरों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया गया। प्रखंड के प्रवासी श्रमिकों को कोरोना बचाव की जानकारियां दी गई। इसके लिए हमेशा गर्म पानी पीने, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने, शारीरिक दूरी का अनुपालन समेत अन्य जानकारियां दी गई। मौके पर डा0 रमेश गुप्ता, फार्मासिस्ट देबाशीष पंडा, सिस्टर रशमी, सिपाही दिनेश चंद्रवंशी समेत लुकुइया, रुदमूर्तियां, माल्हन, बनहरदी, डैम टोली समेत अन्य गांवों के कुल 44 प्रवासी श्रमिक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी