सड़क हादसे में महिला की मौत

एनएच 22 पर स्थित टोरी रेलवे क्रॉसिग के समीप हुए सड़क हादसे में एक।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 04:56 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 06:08 PM (IST)
सड़क हादसे में महिला की मौत
सड़क हादसे में महिला की मौत

चंदवा (लातेहार) : एनएच 22 पर स्थित टोरी रेलवे क्रॉसिग के समीप हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के कारण सुनीता देवी (पति जगु प्रजापति, बचरा, बारियातू) अपने बेटे दीपक प्रजापति के साथ एक लूना पर सवार होकर बारियातू से लोहरदगा जा रही थी। जिस वक्त वे क्रॉसिग पहुंचे एक एमटी मालगाड़ी टोरी जंक्शन से बालूमाथ की ओर जा रही थी। इसी क्रम में मालगाड़ी का पहिया कुछ देर तक टोरी रेलवे क्रॉसिग पर थम गया। इसके कारण क्रॉसिग के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी थी। क्रॉसिग खुलने के बाद मची आपाधापी के बीच लूना चालक क्रॉसिग पार कर कुछ कदम आगे बढ़ा होगा कि विपरीत दिशा से आ रहे एक 12 चक्का ट्रक (सीजे 04 एलडब्ल्यू 0785) ने मोपेड को अपनी चपेट में ले लिया। मोपेड के असंतुलित होने के बाद महिला गिरी। उसके सिर पर ट्रक का चक्का चढ़ गया और महिला का सिर पूरी तरह कुचल गया। इससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद लोगों को हुजूम वहां पहुंचा और रेल प्रबंधन के साथ स्थानीय प्रशासन को कोसता दिखा। लोगों का कहना था कि क्रॉसिग के अनवरत बंद होने के कारण यहां जाम का नजारा देखने को मिलता है। यातायात नियमों का अनुपालन नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं बावजूद इसके लिए रेल प्रबंधन अथवा स्थानीय प्रशासन द्वारा यातायात नियमों के अनुपालन के लिए किसी तरह के ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं होना आपाधापी और दुर्घटना का कारण बनती रही है। सूचना के बाद वहां पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कारवाई में जुटी थी। टोरी रेलवे क्रॉसिग पर यातायात नियमों के अनुपालन के लिए ट्रैफिक पुलिस की मांग जोर पकड़ने लगी थी।

chat bot
आपका साथी