वन विभाग ने किया साबुन व मास्क का वितरण

पलामू ब्याघ्र परियोजना दक्षिणी प्रमंडल के महुआडांड वन प्रक्षेत्र स्थित ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 06:29 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 06:29 PM (IST)
वन विभाग ने किया साबुन व मास्क का वितरण
वन विभाग ने किया साबुन व मास्क का वितरण

संवाद सूत्र, महुआडांड़ :पलामू ब्याघ्र परियोजना दक्षिणी प्रमंडल के महुआडांड वन प्रक्षेत्र स्थित ग्राम मेढ़ाड़ी में सोमवार को लगभग 30 आम लोगों के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर महुआडांड रेंजर वृंदा पांडेय के नेतृत्व में वन कर्मियों ने मास्क और हाथ धोने के लिए साबुन का वितरण किया। वितरण कार्य में वनपाल अजय टोप्पो आदि विभागीय कर्मी साथ साथ थे। मौके पर रेंजर वृंदा पांडेय ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिग का सख्ती से पालन करने का निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ सतर्कता व बचाव ही एक विकल्प है। आम जनता शरीरिक दूरी का पालन करें व अपने परिवार व समाज को सुरक्षित करें।

chat bot
आपका साथी