छापेमारी में हाइवा व ट्रैक्टर जब्त

बालूमाथ जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बालूमाथ-हेरहंज थाना सीमा पर स्थित झाबर गांव के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 06:05 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 06:05 PM (IST)
छापेमारी में हाइवा व ट्रैक्टर जब्त
छापेमारी में हाइवा व ट्रैक्टर जब्त

बालूमाथ : जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बालूमाथ-हेरहंज थाना सीमा पर स्थित झाबर गांव के समीप गुरुवार को एक हाइवा में अवैध रूप से पत्थर को जब्त किया गया है। वहीं एक लाल रंग का ट्रैक्टर को भी पकड़ा है। हाइवा जेएच 19 बी 6702 बारियातू निवासी मिथिलेश प्रसाद का बताया जा रहा है। हाइवा क्रशर से हुम्बु के लिए जा रहा था। जिसमें ट्रैक्टर मालिक टोहरी टोला निवासी मनोज ठाकुर का बताया जा रहा है। जिसमें भी अवैध छरी लोड था। जिसे जब्त कर बालूमाथ थाना को सौंप दिया गया है। जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि बालूमाथ थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में अवैध उत्खनन किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध उत्खनन की शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बालूमाथ थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध कोयले का कारोबार धड़ल्ले से भी किया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। जिस कारण सरकार को राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है।

chat bot
आपका साथी