अनुपस्थित पीठासीन पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश

विधानसभा चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 07:05 PM (IST)
अनुपस्थित पीठासीन पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश
अनुपस्थित पीठासीन पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश

जागरण संवाददाता, लातेहार : विधानसभा चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण बालक उच्च विद्यालय एवं बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित की गई जिसका निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त कमर ने सबसे पहले प्रशिक्षण कार्य में अनुपस्थित रहने वाले पीठासीन पदाधिकारियों की जानकारी ली एवं अनुपस्थित पीठासीन पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारी को दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि चुनाव कार्य जिम्मेवारी भरा है और इस कार्य में जो भी लापरवाही करेगा उसे बख्सा नहीं जाएगा। इस दौरान उन्होंने पीठसीन पदाधिकारियों से सीधा संवाद कर चुनाव कार्य को पूरी जिम्मेवारी के साथ निभाने की अपील की एवं किसी प्रकार की समस्या हो तो सीधा संवाद स्थापित करने की बात कही वही पीठासीन पदाधिकारियों को चुनाव कार्य के प्रति सजगता से कार्य कर विधान सभा चुनाव सपफलता पूर्वक संपन्न करवाने का जब्बा भरा। मौके पर उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा,अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग, जिला भू अर्जन पदाधिकारी जोसेफ कंडुलना,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एस राय मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी