स्व. गौरी प्रसाद साहु मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित हाईस्कूल खेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 06:40 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 06:15 AM (IST)
स्व. गौरी प्रसाद साहु मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन
स्व. गौरी प्रसाद साहु मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

संवाद सूत्र, मनिका : मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित हाईस्कूल खेल मैदान में स्व. गौरी प्रसाद साहू मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस मैच में औराटांड टीम ने बिचलीदाग टीम को दो गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। सबसे पूर्व बिचलीदाग की टीम ने एक शून्य से बढ़त बनाई थी, परंतु औराटांड की टीम ने वापसी करते हुए खेल के अंतिम पांच मिनट में बिचलीदाग की टीम पर लगातार दो गोल मार कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस फाइनल मैच के मुख्य अतिथि मनिका पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह ने विजेता टीम को नकद इक्कीस सौ रुपये व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। वहीं उपविजेता टीम को ग्यारह सौ रुपये नगद व ट्राफी जर्सी देकर पुरस्कृत किया गया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि खेल के माध्यम से हमें जीवन के पथ पर संघर्ष करने की सीख मिलती है। जिस प्रकार खेल के दौरान खिलाड़ी जीत के लक्ष्य को लेकर मेहनत करते है। ठीक उसी तरह अपने जीवन मे भी लोगों को अपना लक्ष्य लेकर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल के क्षेत्र मे कठिन परिश्रम करने की बात कही। इस मौके पर जिला संयोजक उमाशंकर गुप्ता, विश्वनाथ पासवान, आयोजक समिति रंजीत कुमार साहु, रंजन कुमार साहु ,सुजीत कुमार साहू , मुकेश कुमार ,छोटू, मिथिलेश पासवान, दरोगी यादव सतार अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी