शहर में चलाया गया सफाई अभियान

लातेहार में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 06:12 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 06:12 PM (IST)
शहर में चलाया गया सफाई अभियान
शहर में चलाया गया सफाई अभियान

संवाद सूत्र, लातेहार : स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ के अंबाकोठी मस्जिद रोड से नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के पूर्व बाजार स्कूल के प्रांगण में हाथों में झाडू लेकर सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में शामिल लोगों ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, खुले में शौच बंद करो, जहां सोच वहीं शौचालय, गंदगी दूर भगाना है स्वच्छ लातेहार बनाना है आदि नारे लगाते हुए पूरे बाजार में रैली निकाल कर सफाई कर लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ आज से किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 11 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम मे नगर प्रबंधक संतोष कुमार, वार्ड पार्षद संयुक्ता कुंवर, रणधीर कपुर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी