शिक्षा है विकास की मास्टरकुंजी : मुखिया

चंदवा ब्राइट फ्यूचर एकडमी हिसरी (कामता) का वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 05:24 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 06:36 AM (IST)
शिक्षा है विकास की मास्टरकुंजी : मुखिया
शिक्षा है विकास की मास्टरकुंजी : मुखिया

चंदवा : ब्राइट फ्यूचर एकडमी हिसरी (कामता) का वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यादायिनी माता सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण व पुष्प अर्पण कर किया गया। मौके पर मौजूद मुखिया सोमरमणी देवी के कहा कि शिक्षा विकास की मास्टर कुंजी है। जो सर्वस्व प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करता है। कहा कि इससे बड़ा कोई धन नहीं। शिक्षा ही मानव की पहचान है जो उसे पशु से अलग करती है। सभ्य व संस्कारी समाज के निर्माण के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। मुखिया ने उपस्थित अभिभावकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही वहीं शिक्षकों को भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने की बात कही। बच्चों का वार्षिक परीक्षाफल भी घोषित किया गया व बेहतर परिमाण लाने वाले बच्चों की हौसला आफजाई की गई। मौके पर विद्यालय के संचालक धीरज वर्मा, दीपक प्रसाद, बबलू सोनी, रूपेश प्रसाद, अमृत कुमार, बैजू कुमार, अभिमन्यु कुमार, मुखिया पति नरेश भगत प्रदीप कुमार समेत अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी