चुनाव आचार संहिता का सख्ती से हो पालन : राजीव

लातेहार लोकसभा चुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Mar 2019 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 09 Mar 2019 06:20 PM (IST)
चुनाव आचार संहिता का सख्ती से हो पालन : राजीव
चुनाव आचार संहिता का सख्ती से हो पालन : राजीव

लातेहार : लोकसभा चुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने निर्वाचन कोषांग समेत अन्य कोषांग की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को चुनाव आचार संहिता सख्ती से पालन करवाने की बात कही। बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की एवं बूथो की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने वैसे सरकारी कर्मी जो दिव्यांग बीमार समेत अन्य कारणों से चुनाव कार्य कराने में लाचार हैं उनकी सूची करने एवं मेडिकल टीम गठित कर जांच करवा उन्हें चुनाव कार्य से मुक्त रखने की बात कही। बैठक में उपायुक्त के द्वारा वैसे सरकारी कार्यालय जहां से पूर्व में बैनर एवं पोस्टर लगे हुए हैं उन्हें हटाने का निर्देश दिया गया। बैठक में अन्य को कोषांग की भी समीक्षा कर उन्हें कार्य में तेजी लाने एवं चुनाव आयोग के नियमावली के तहत कार्य करने का निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा, अपर समाहर्ता एन बागे, आईटीडीए निर्देशक बिदेश्वरी ततमा, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग, जिला भू अर्जन पदाधिकारी जोसेफ कंडुलना, जिला सूचना पदाधिकारी दीपक कुमार रितेश कुमार समेत विभिन्न को कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी