लंबित मामले का ससमय करें निष्पादन: संयुक्त सचिव

लातेहार : राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव प्रताप चंद्र कि¨चगिया लातेहार पहु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 06:08 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 06:08 PM (IST)
लंबित मामले का ससमय करें निष्पादन: संयुक्त सचिव
लंबित मामले का ससमय करें निष्पादन: संयुक्त सचिव

लातेहार : राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव प्रताप चंद्र कि¨चगिया लातेहार पहुंचे। उन्होंने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की प्रमंडलस्तरीय बैठक की। बैठक में उन्होंने बारी-बारी से जिलावार विभाग की समीक्षा की। इसमें पाया कि विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्य काफी धीमी गति से संचालित हो रहे हैं। जिस पर उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने एवं ससमय मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक में संयुक्त सचिव प्रताप चंद्र कि¨चगिया ने अधिकारियों को सेवा का अधिकार का पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सेवा के अधिकार के तहत जो भी समय निर्धारित किए गए हैं उन नियमों के तहत कार्य निष्पादन करें। बैठक में जमीन संबंधित आ रही समस्या को कैंप लगा कर निष्पादन करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से जिले से राजस्व की भी जानकारी ली एवं अधिकारियों को राजस्व बढ़ाने को लेकर दिशा निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार की राजस्व वसूली में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान जिले में कोयले खनन का कार्य कर रही कंपनियों की जानकारी लेकर कंपनी द्वारा रैयतो को दर निर्धारित कर मुआवजा देने को लेकर निर्देशित किया। बैठक में अन्य मुद्दो पर चर्चा कर अन्य कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। इस मौके पर तीनों जिले के अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सीओ समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

दस दिनों में दाखिल खारिज मामले का करें निष्पादन : राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव प्रताप चंद्र कि¨चगिया ने प्रमंडलस्तीय बैठक के दौरान दाखिल खारिज के मामले की समीक्षा की। इसमें मेदिनीनगर एवं गढ़वा जिले में काफी मामले लंबित पाया जिसपर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की एवं दस दिनों के अंदर लंबित पड़े दाखिल खारीज मामले को निष्पादित करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी